Sunday, 5 May 2024

tum jo mil gaye ho guitar chords with open chords

गाना / Title: तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है, के जहाँ मिल गया - tum jo mil gae ho, to ye lagataa hai, ke jahaa.N mil gayaa

चित्रपट / Film: हसते ज़ख्म-(Hanste Zakhm)

संगीतकार / Music Director: मदन मोहन-(Madan Mohan)

गीतकार / Lyricist: कैफ़ी आज़मी-(Kaifi Azmi)

गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar),  मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)

 तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है के जहाँ मिल गया

Cmaj Gmaj एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया

बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो(Dmaj Gmaj)
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो(Cmaj Amin)
मेरी क्या ख़ता है, होता है ये भी(Amaj)
की ज़मीं से आसमां मिल गया, तुम .(Dmaj Amaj)
 तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है के जहाँ मिल गया(Dmaj, Gmaj Amaj Dmin)

तुम क्या जानो तुम क्या हो, एक सुरीला नग़्मा हो
भीगी रातों में मस्ती, तपते दिल में साया हो
अब जो आ गए हो जाने न दूंगा
की मुझे इक हसीन मेहरबाँ मिल गया, तुम ...

तुम भी थे खोए खोए, मैं भी बुझा-बुझा
था अजनबी ज़माना अपना कोई न था
दिल को जो मिल गया है तेरा सहारा
इक नई ज़िंदगी का निशां मिल गया, तुम ...