पिता
सज्जनता आजकल अभिशप्त है कभी से
कमजोर इस दौर में दमित है सभी से
क्या दीन अब तुम्हारी भी नज़र में हीन हो गया है ?
तू तो पिता है तो तू क्यों तमाशबीन हो गया है ?
ये सवाल थे मेरे उस परमपिता से जो सबका है
कोई नही आया इनका जबाब देने फिर किसी ने मन में कहा
तुझे क्या लगता है तुझे दर्द देकर मैं खुश होता हु ।
अरे पगले तेरी तकलीफ़ पर अकेले में, मैं ख़ुद भी रोता हूँ ।
अन्याय ना करना किसी से ये मेरी विवशता है
तुझे दर्द देकर मुझे कितना सुख मिलता है ये मेरा दिल समझाता है ।
एक जिम्मेदार पिता होगा तो समझेगा थोड़ा बहोत
पर परमेश्वर होना अलग ही है कुछ ।