आँखों में समंदर
आज तक है दिल कुछ उदास उदास
जाने क्या ढूढूता है ये मेरा दिल
सब कुछ तो यही है मेरे पास
जाने किसकी है इसे तलाश
वो वीरान राहे वो सूनी सी डगर
खोयी नहीं अभी तक आँखों का वो मंजर
वो बेख़ौफ़ मेरा चलना वो पीठ का खंजर
जो तुमने दिया है मुझे तोहफाये उल्फत
जिंदगी की उदासी और आँखों में समंदर
तुम तो मेरे अपने थे सौपा था तुम्हे सब कुछ
जानते थे मुझे और मेरे हालातो को तुम तो न थे अनबुझ
कैसे कैसे गिर के सम्हला था और सम्हाला था खुद को
जो गिरा दिया यू ही अनजाने में वो मस्स्कत से भरा था बूंद बूंद
खैर कोई शिकायत अब तुमसे क्या ?
जो मिला है अब मेरा है
अब यही मेरा रहे हमसफ़र होगा गरौं से क्या ?
No comments:
Post a Comment