Wednesday, 5 January 2022

सब माटी कर दिया

सब करके भी उसने
एक जरा सी बात पर
सब माटी कर दिया 

वो जो बेकार था बेगैरत था
जिसको सबने ठुकराया था 
हमने उसको अपना थाती कर लिया 

कही बोझिल ना हो जाए तू मुझसे इसीलिए
सब निभा कर भी हमने रस्में वफ़ा
जरा सा इश्क अपना बाकी कर दिया 

No comments:

Post a Comment