Saturday, 11 February 2023

कैसे बचे fraud से

आजकल सबसे बड़ी problem है की सबके साथ बहुत ज्यादा ही fraud हो रहा है। है व्यक्ति परेशान है डरा हुआ है की कही उसके साथ कोई fraud ना हो जाए। 
एक वक्त था जब लोग चोर से डरते थे डाकू से डरते थे लोग सोचते थे की कही इनसे सामना ना हो जाए और अब तो ये डर और भी वाजिब हो गया है क्योंकि पहले चोर और डाकू को सामने आना पड़ता था लूटने के लिए but आजकल के दौर में चोर और डाकू को सामने भी आने की जरूरत नहीं और वो आपका कीमती सामान कीमती पैसा लूट कर निकल जायेंगे


और इनका सबसे बड़ा शिकार कोई भी हो सकता है पैसे वाला भी गरीब भी लेकिन इनका शिकार सबसे पहले वो होते है जो इनके frauding के स्टाइल को नही जानते 
सबसे ज्यादा शिकार इनका सामान्य लोग है जिन्हे ये भी पता नही की इस तरह भी कोई लूट हो सकती है। 
 तो अहम सवाल है की इस प्रकार के fraud से या इस प्रकार की लूट से कैसे बचा जा सकता है 
जी हां बचा जा सकता है बेशक, और ये सब आप सबके स्वयं के हाथ में है और वो समाधान है आपकी जानकारी
जिन जिन प्रकार से fraud होता है अगर आपको उनके बारे में पता हो तो आपके साथ fraud होने के चांसेज बहुत ही कम हो जाते है। क्योंकि जब आप जानते है तो आपको उल्लू बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। 
मैं हमेशा से सोचता था की समाज की मैं किस प्रकार से सहायता कर सकता हूं। और मुझे लगा की मैं आपको लोगो को हर प्रकार से fraud होने वाली घटना से अवगत कराकर, उनके बारे में बता कर आप सभी को सावधान कर सकता हूं। और chat के through भी सुविधा प्रोवाइड करके आप सबको एक फेयर डिसीजन दे सकू ताकि आप होने वाले fraud से बच सके। 
मैं कमलदीप रघुवंशी आपको ऐसे ब्लॉग में ले चल रहा हूं जहां सभी को हर संभव fraud का जिक्र किया जाएगा 
जहा बताया जाएगा कि लोग किस किस युक्ति का प्रयोग कर रहे है लोगो को ठगने के लिए। लोगो को ब्लैकमेल करने के लिए उनसे धन उगाही करने के लिए। ।
अगर आप सभी को लगता है की मेरा ये प्रयास एक सफल प्रयास है तो plz मेरे इस chanel को लाइक एंड सब्सक्राइब करें और शेयर करे ताकि अधिक से अधिक सामान्य लोगो तक इन सभी इन्फॉर्मेशन को पहुंचाया जा सके और लोग इसका फायदा उठा सके और froud से बच सकें। 
इसके लिए मैं जगह जगह से fraud की इन्फॉर्मेशन और सच्ची घटनाओं का जिक्र यहां करता हूं और analyst करके आप सबके लिए समाज की नई नई fraud की तकनीक को लाता हूं कृपया मेरे इस मेहनत को आप सभी का सपोर्ट चाहिए। और आप लोगोंके सहयोग से मेरा ये प्रयास एक नए समाज का अंग बनेगा 
क्योंकि सब लोग इस मामले में चुप है कोई आवाज नहीं उठाना चाहता है कोई खुद को उल्लू और मूर्ख सबके सामने बनने को तैयार नहीं है। पर मैने इस बारे में सबसे पहला कदम उठाया है। कृपया अपने आस पास होने वाले fraud के बारे में भी आप मुझे chat के माध्यम से बता सकते है। हमे अगर आपकी घटना वाजिब लगती है और सबको बताने लायक लगती है तो हम अपनी टीम के साथ आएंगे और आपके इंटरव्यू के साथ आपकी घटना का भी जिक्र करेंगे। 

धन्यवाद।  
रोहित रघुवंशी

No comments:

Post a Comment