Saturday, 9 September 2017

अहमियत


अहमियत


जीना  चाहता हुँ ये जिंदगी जी भर के
 पर इन सांसो के साथ हाथो में तुम्हारा हाथ हो तो क्या बात हो
कहना चाहता हु कुछ अनकहा सा
 सुन चाहे सब ले समझ तुम सको तो क्या बात हो
गाना चाहता हु एक खूबसूरत सा नगमा
 पर लब्जों में मेरे तेरा एहसास हो तो क्या बात हो
हर इंसान की जिंदगी में एक शख़्श ऐसा होता है
 जिसकी अहमियत खुद से ज्यादा होती है 
और वो ही हो तुम मेरे लिए 

No comments:

Post a Comment