अहमियत
जीना चाहता हुँ ये जिंदगी जी भर के
पर इन सांसो के साथ हाथो में तुम्हारा हाथ हो तो क्या बात हो
कहना चाहता हु कुछ अनकहा सा
सुन चाहे सब ले समझ तुम सको तो क्या बात हो
गाना चाहता हु एक खूबसूरत सा नगमा
पर लब्जों में मेरे तेरा एहसास हो तो क्या बात हो
हर इंसान की जिंदगी में एक शख़्श ऐसा होता है
जिसकी अहमियत खुद से ज्यादा होती है
और वो ही हो तुम मेरे लिए
No comments:
Post a Comment