जिम्मेदारी
बचपन में कभी कही पढ़ा था
बड़ा ओहदा मतलब बड़ी जिम्मेदारी
अतुलित शक्ति मतलब सुरक्षा
की अब तुम्हारी जबाबदारी
जो ताकतवर नही जो सामान्य
है वो तीनका तीनका गढ़ रहे है अपने देश को
जिनको बनाया सामर्थयवान,
दिया बड़े ओहदे का सम्मान वो बस अपनी झोली भर रहें है।
कभी सुनता हू पत्थर तोड़कर
गढ़ी इंजिनीयर बिटियॉ
तो कभी सुनत हू हॉर्ट
किड़नी बेंचकर डाक्टर ने डुबाई लुटीयॉ
कभी सुनता हू कोई सैनिक
सीमा पर जान देकर देश को गौरवान्तिकर दिया
कभी सुनता हु किसी
राजनितिज्ञ ने अपने सैनिको को ही गाली देकर पुरे देश को अपमानीत किया।
हे नेरो में श्रेष्ठ
नराधिपती
पृथ्वी पर मानो तुम
इन्द्रसमान
हमने तुमको चुना तख्तो ताज
दिया
और दिया तुम्हें राजा सा
सम्मान
जरा सोचो की तुमने हमें
क्या दिया।
छल, दगा, भ्रष्टाचार, देश
के प्रति गद्दारी, और अपमान।
Pradeep Dube
No comments:
Post a Comment