गैरो को तो छोडो खुद से तो ईमानदार रहो
बेईमान होना आसान है पर पर खुद से तो ऐसा न करो
सामर्थ्य है, तो सहयोगी बनो
असमर्थता पर भी चुप न रहो
कीमत यहाँ तुम्हारी है ,और तुम्हारे अस्तित्व की है
कुछ अच्छा करो और अपनी नज़र में मूलयवान बनो
हमने ये जीवन यूँ ही तो पाया नहीं
अभी है बहोत वक्त सबकुछ तो गवांया नहीं.
Wednesday, 28 August 2019
मूलयवान
हिसाब
सामज अपने पतन के निकृष्ट स्तर पर पहुंच गया है
अब तो प्रलय भी आ जाये तो कोई शिकायत नहीं
गेहू के संग घूं सी हो गयी है हालत अपनी
इन बेईमानों के संग अब खुद पर भी ऐतबार नहीं
जबसे होश सम्हाला है कीचड़ से है वास्ता अपना
बेदाग जीना भी कोई चीज है हमने जाना ही नहीं
पर भेद नहीं मिटता अच्छे और बुरे का
हमारे गलत रास्तो के चुने जाने पर
कँही खाते चल रहे है सबके कारनामो के
हिसाब तो होगा ....और वो भी निष्पक्छ निर्भेद और निर्विवादित l
धुप
जब जिंदगी अपनी धुप से नवाजती है
तो रंग चाहे कोई भी हो ढलाव तो आ ही जाता है l
जब किस्मत दीवारों की तरह खड़ी हो जाती है राहों में
तो जज्बे और जुनूँ से आप कितना भी चले ठहराव तो आ ही जाता है
सब कुछ करना ही नहीं होता है यहाँ
कुछ और भी है इसके सिवा, अनसुलझा सा बस फर्क है की वो नहीं दिखता है
स्मृतियां बूढ़े मन की
अब जब तनहा होता हु कोई गीत गुनगुनाता हु
उन गीतों में ही सही एक मीत पाता हु
कुछ साज रखे है कुछ तराने रखे है
एक दरख़्त है मेरा उसमे कुछ खत पुराने रखे है
ड्योढ़ी के निचे कुछ पुरानी यादो के बण्डल है साथी मेरे
शाम ढलते ही उनके साथ एक चाय होती है
चंद टूटे खाव्बो के खिलौने अलमारी पे बिखरे है
कुछ अधूरे सपनो की तस्वीरें दीवारो से लटके है
गुस्ताखियाँ आज भी आँगन के झूले पे बैठ के मेरा खिल्ली उड़ाती है
सच कसक उठता है मन जब उन पलो की याद आती है
सच बिलख उठता है मन जब उन पलो की याद आती है
सच इश्वर की श्रेष्ठतम कृति है हम
ईश्वर की एक श्रेष्ठत्तम कृति है हम
जी चाहे जितना तोल लो इसे धर्म के तराजू पर,
पर सार्थकता तो सिद्ध हमारी ही होगी ।
रख लो एक पलड़े पर हमारी निर्दयता, निरंकुशता, अपराध में संलिप्तता
अगर फिर भी कम पड़े तो माँ बाप के लिए हमारी उपेक्षाएं, तिरस्कार और जोड़ लेना
प्रकृत को हमने ही तो लूटा है ।
उधेड़ डाले है उसके सारे बुने हुए तानो-बानो को
ये बात अलग है की क्षीण हुई है उससे हमारी जीवन शक्ति
पर तो क्या ?
और किसमें है इतना सामर्थ्य
ये श्रेष्ठता नहीं तो और क्या है ।
और अगर फिर भी तुम्हारा धर्म का पलड़ा भारी है तो
तौलो हमारी हैवानियत
हम अपनी ताकत आजमाने के लिए अपने ही भाईयों को खा जाते है
अपने ही पिता का लहू हमारा सर्वोत्तम पेय है
माँ बहन की इज्जत,अस्मत की धज्जिया बिखेर देते है
हम सरे बाजार
और इसके बावजूद अगर किसी बहन में बच जाती है इतनी ताकत की वो आवाज उठा सके
तो काट के उसकी गर्दन छीन लेते है
उससे उसके जीवन का अधिकार भी
अब मुझे नहीं लगता तुम्हारे पलड़े पर धर्म का अब भी कही अस्तित्व होगा
सच ईश्वर की श्रेष्ठतम कृति है हम
हमारी श्रेश्ठता का कोई शानी नहीं l
अब तो आ जाओ प्रभु
आ जाओ अब तो प्रभु सही वक्त भी आ गया है धरा पर
एक रावण मिटा दिया था जिन्दा वैसे सहस्त्र रावण अब भी है धरा पर
सोचता हुँ वो आज के रावणो से सौ गुना भला था
देखी थी उसने तब भी सीता की मर्जी चाहे भले जग को छला था
सीता हरण के पीछे उसका स्वनिमित्त नही उसकी बहन का प्रतिशोध भी खड़ा था
आज का रावण तो स्व-आनंद के लिए ऐसा कर गुजरता है
स्व के बारे सोचता है
प्रतिरोध और पर-इच्छा से उसका नहीं कोई वास्ता है
रामनवमी अब यहाँ हम हर वर्ष मानते है
रावण को पूजते है हाँ पर कुछ पुतले जलाते है
अब तो आ जाओ प्रभु
क्या अभी कुछ इससे भी बुरा होगा
अपनों को अपने और हाथ को हाथ नही सूझता क्या अब इससे ज्यादा भी अँधेरा होगा
अब तो आ जाओ प्रभु..........
सीखा है मैंने किसी से
मन को स्वच्छंद गति से बहने देना
सीखा है मैंने किसी से
प्रतिकूल परिश्थितियों में थिर रह जाना
सीखा है मैंने किसी से
हसना रोना दोनों ही मूल दशा है प्राकृत की
कब हसना है कब रोना है
सीखा है मैंने किसी से
कुशाग्र नहीं था कभी भी मैं दुनिया और दुनियादारी में
पर रिस्तो में अपने प्यार पिरोना
सीखा है मैंने किसी से
जीवन एक कठिन डगर है राहें इसकी आसान नही
गुन गुन गाना चलते जाना
सीखा है मैंने किसी से
जब आया था इस जग में जब बोध नही था कुछ का भी
ऊँगली पकड़ के आगे बढ़ना सीखा है मैंने किसी से
स्वतंत्रता के दायरे
अगर स्वतंत्रता है कुछ भी खाने की तो चलो खाते है किसी का जीवन ,
अरे हमारे दायरे बड़े है,हमारा अधिकार बड़ा है, आखिर मनुष्य है हम l
शैक्षिकता बढ़ी है हमारी, बढ़ा है धन फिर खाने के अधिकार का कैसा हनन,
कल मछली बकरी भैस गाय खाया अब अपनी ही औलाद खाएंगे हम
अरे हमारे दायरे बड़े है,हमारा अधिकार बड़ा है, आखिर मनुष्य है हम l
सार्थकता तो हो परमात्मा की श्रेष्ठत्तम कृति होने का हमपर
गर्व करना ही होगा उन्हें की मेरा बेटा खा जाता है उन सबको जिनसे मिलता है उसको जीवन
पहले धरा वृक्ष गौ फिर चैनो अमन,
अरे हमारे दायरे बड़े है,हमारा अधिकार बड़ा है, आखिर मनुष्य है हम l
अरे खाओ खाओ इस लालसा को इतना बढ़ाओ की एक शाम अपनी ही औलाद कढ़ाई और चूल्हो पर हो
उसकी आंत उसका कलेजा उसके अंगुलियों का जी भर के करे सेवन
अरे हमारे दायरे बड़े है,हमारा अधिकार बड़ा है, आखिर मनुष्य है हम l
YESTERDAY AND TODAY
जब हम छोटे थे तो समझाते न थे लोगो की चालो को
समझते ना थे उनके दोतरफ़ा व्यक्तित्व को उनके इरादों को
तो हम प्यारे थे सबके प्यारे,अच्छे थे और सच्चे,
क्योंकी हमें समझ ना थी की समझ सके उनकी समझ को
और समझ सके उनके प्यार करने की वजह को
अब जब हम समझदार हो गए है, समझ जाते है हर बात
कई बार तो जो नहीं समझना चाहिए उसे भी
तो बिखर जाता है हमारे आस पास का ढोंगा व्यक्तित्व
उनके दो तरफ़ा रंगों का समायोजन और उसका अस्तित्व
खुल जाती है गुत्थियो से उलझी हुई रस्शिया
तो हम प्यारे न रह गए ना अच्छे ना सच्चे
क्योकि इन आँखों ने सिख ली है पहचान
अपने और पराये की,
दूरिया और घराए की,
जान चुकी है जो दिखता है जरुरी नहीं की हकीकत हो
लुभावने फूल जिनसे बरबस मन खिचा जो रहा हो ना हो एक मुसीबत हो
इन आँखों ने इस भोले मन ने सीख ली है पहचान अब छलना न होगा आसान
हाँ अब ये संभव है उनको भी न पड़ जाये समझ की मार जो है पाक इन्सान
अति भली न थी चाहे नासमझी की हो या समझदारी की
पर हमने तो यही सिखा है जब भी करेंगे अति ही होगी
उत्तरदायित्व
मानता हू बेईमानी ने आपनी जडे गहरी खोद रक्खी है l
पर मुशकिल तो आयेगी अब उसे अपना विस्तार करने मे l
मानता हू झूठ बहोत संजीदा है आजकल अपने छवि को लेकर,
पर मुशकिले तो आयेंगी अब उसे अपना कारोबार करने मे
मानता हू उन्नति की सफर आसान नहीं होता,
पर सुगमता कुछ तो हासिल होगी उसे अपना व्यापार करने मे l
एक अच्छा नेतृत्व ही अच्छा भविष्य होता है
एक बडी जीत, एक बडा ओहदे का मतलब बहोत बडा उत्तरदायित्व होता है l
ये समझना होगा हमको,उनको,सबको
क्योकी हमारे सीधेपन को लोग मूर्खता मानते है और उसमे ही उनका लाभ निहित होता है l
Sunday, 4 August 2019
COMMON MISTAKE IN THE USE OF TENSES.......
RIGHT: We will meet with you as soon as you come.
WRONG: We will meet with you as soon as you'll come.
- In this statement, When the verb is main clause and is in the future tense, the verb in the subordinate clause should be in the present and not in the future.
Friday, 1 February 2019
Ozone Layer Depletion
Ultraviolet (UV) radiation from the Sun can cause an assortment of medical issues in people, including skin malignant growths, eye waterfalls and a decrease in the capacity to fend off infection. Moreover, UV radiation can be harming to infinitesimal life in the surface seas which frames the premise of the world�s evolved way of life, certain assortments of vegetation including rice and soya harvests, and polymers utilized in paints, garments and different materials.
Lost ozone in the stratosphere in view of humankind's contamination with ozone exhausting synthetic concoctions, for example, CFCs will expand the measure of UV radiation that achieves the World's surface. As a result, wellbeing issue, harm to plant and amphibian life, and debasement of materials will most likely increment. Ozone consumption may even influence the worldwide atmosphere.
Proof for Ozone Depletion\\
In 1974, after a large number of huge amounts of CFCs had been made and sold, scientists F. Sherwood Rowland and Mario Molina of the College of California started to ponder where every one of these CFCs wound up. Rowland and Molina speculated that bright (UV) beams from the Sun would separate CFCs in the stratosphere, and that the free chlorine iotas would then go into a chain response, pulverizing ozone. Numerous individuals, in any case, stayed unconvinced of the threat until the mid-1980s, when an extreme springtime exhaustion of ozone was first checked by the English Antarctic Study above Antarctica. The consumption over the South Shaft was severe to the point that the English geophysicist, Joe Farman, who initially estimated it accepted his spectrophotometer must be crushed and sent the gadget spirit to Britain to be fixed. When the consumption was confirmed, it came to be known all through the world through a progression of NASA satellite photographs as the Antarctic Ozone Gap.
Research facility ponders sponsored by satellite and ground-based estimations, demonstrate that free chlorine responds very quickly with ozone. They additionally demonstrate that the chlorine oxide shaped in that response experiences further procedures that recover the first chlorine, enabling the succession to be rehashed up to multiple times. This procedure is known as a "chain response". Comparative responses additionally happen among bromine and ozone. Perceptions of the Antarctic ozone opening have given a persuading and indisputable show of these procedures.
In light of information gathered since the 1950s, researchers have confirmed that ozone levels were moderately steady until the late 1970s. Serious exhaustion over the Antarctic has been happening since 1979 and a general downturn in worldwide ozone levels has been seen since the mid 1980s. Worldwide ozone levels declined by about 3% between the late 1970s and mid 1990s. This rate of decrease is around multiple times quicker than that recorded in the mid 1970s. Notwithstanding Antarctica, ozone consumption currently influences practically all of North America, Europe, Russia, Australia, New Zealand, and a sizeable piece of South America. Momentary misfortunes of ozone can be a lot more prominent than the long haul normal. In Canada, ozone exhaustion is normally most noteworthy in the pre-spring and late-winter, related with the improvement of a Cold ozone opening.