मानता हू बेईमानी ने आपनी जडे गहरी खोद रक्खी है l
पर मुशकिल तो आयेगी अब उसे अपना विस्तार करने मे l
मानता हू झूठ बहोत संजीदा है आजकल अपने छवि को लेकर,
पर मुशकिले तो आयेंगी अब उसे अपना कारोबार करने मे
मानता हू उन्नति की सफर आसान नहीं होता,
पर सुगमता कुछ तो हासिल होगी उसे अपना व्यापार करने मे l
एक अच्छा नेतृत्व ही अच्छा भविष्य होता है
एक बडी जीत, एक बडा ओहदे का मतलब बहोत बडा उत्तरदायित्व होता है l
ये समझना होगा हमको,उनको,सबको
क्योकी हमारे सीधेपन को लोग मूर्खता मानते है और उसमे ही उनका लाभ निहित होता है l
No comments:
Post a Comment